स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट

भारत को स्वच्छ एवम् सुन्दर बनाने के लिए 2 अक्टूबर से स्वच्छ भारत 2.O अभियान की शुरुआत की गई हैं जो कि पूरे महीने पूरे देश में चलाया जायेगा। हमारे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा की एनएसएस इकाई द्वारा 2 अक्टूबर को मनाई गई 153 वीं महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष पर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दिनेश शर्मा एवम् NSS के करीबन 60 स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छ भारत 2.O अभियान की शुरुआत की गई।
31 दिन के इस अभियान को चार सप्ताहों में बांटकर प्रत्येक सप्ताह में एक अलग अलग स्तरों पर कार्य किया जायेगा। जिसके कार्य की अनुसूची कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दिनेश शर्मा द्वारा पहले ही तैयार कर दी गई कि इन 4 सप्ताह में हमारे द्वारा क्या-क्या कार्य किए जाने हैं ताकि हम स्वच्छ भारत 2.O अभियान को अपने स्तर पर सफल बना सके।
पहला सप्ताह [ 02/10/2022 से 08/10/2022 तक ]➜
आज [02/10/2022] स्वच्छ भारत 2.O अभियान की शुरुआत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा द्वारा मनाई पूज्य राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र का कोटि कोटि नमन। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छ भारत 2.O अभियान की शुरुआत की गई और एक स्मरणीय सांकृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 जिसमें डॉ संजीव जस्टा और प्रो. सीमा जस्टा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और वरिष्ठ स्वयंसेवी स्पर्श मिष्टा, वरिष्ठ स्वयंसेवी रोहन केस्टा और वरिष्ठ स्वयंसेवी बॉबी राहटता बतौर विशेष अतिथि पधारे। जिनका कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा से और गांधी जी के प्रिय भजन – वैष्‍णव जण तो तेणे कहिए जे, पीर पराई जाणे रे, पर दुक्‍खे उपकार करे तोए, मन अभिमान न आणे रे गायन के साथ हुई। कार्यक्रम में गांधी जी और शास्त्री जी पर कला चित्रण किया गया एवम् कई स्वयंसेवियों द्वारा गांधी जी और शास्त्री जीके जीवन संघर्ष और व्यक्तितव के बारे में आपने विचार व्यक्त किए और कई स्वयंसेवियों ने संस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। । तदोपरांत विषेश अतिथि डॉक्टर संजीव जस्टा ने गांधी जी और शास्त्री जी उनकी जयंती पर उन्हें शत शत नमन करते हुए अपने चंद शब्दों में सभी स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि – पूज्य बापू जीवन और आदर्श पूरे देश को अपने कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। इसी तरह, मूल्य एवं सिद्धांतो पर आधारित शास्त्री जी का जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उन्होंने महात्मा गांधी जी के व्यक्तितव का जिक्र करते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवम् सर्वज्ञ रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे समाज का एक अनिवार्य अंग है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तितव को स्पष्ट करते हुए –उनके द्वारा दिया गया जय जवान जय किसान का बुलंद नारा हमारे वीर सैनिकों एवं मेहनतकश किसनों के बारे में सभी को प्रेरित करता रहेगा। अंत में उन्होंने एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित किए गए मनमोहक कार्यक्रम एवम् शुरू किए गए स्वच्छ भारत 2.O अभियान की सराहना की। अंत में एनएसएस इकाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दिनेश शर्माजी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव जस्टा एवम् सीमा जस्टा और उनके साथ आए विशेष अतिथि वरिष्ठ स्वयंसेवियों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद की उन्होंने अपना कीमती समय हमें देकर इस कार्यक्रम की शोभा बड़ाई और हमारा मार्गदर्शन कर हमे गौरवान्वित किया।
अभियान के पहले सप्ताह में सभी स्वयंसेवकों ने छोटे स्तर से शुरूआत अपने महाविद्यालय के भवन एवम् प्रांगण तथा आस पास के परिसर कि साफ सफाई की । उससे अच्छे से साफ सुथरा बनाया गया। सभी स्वयंसेवी ने महाविद्यालय के चारों ओर लगे पौधों का अच्छे से रखरखाव किया उससे आसपास के अवांछित झाड़ियों को साफ किया ताकि वे अच्छे से बढ़ सके।
इसके अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों ने माता का आशीर्वाद पाने के लिए अंतिम नवरात्रों में पास के प्रसिद्ध डूंडी माता मंदिर में अपनी निस्वार्थ एवं निशुल्क सेवाएं प्रदान की उन्होंने वहां जाकर माता का प्रसाद भक्तजनों में बांटने में सहयोग दिया और डूंडी माता मंदिर के परिसर की साफ-सफाई का भी ध्यान दिया ।
सप्ताह के अंतिम दिन एनएसएस की एक सामान्य बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने अगले सप्ताह किए जाने वाले कार्य की चर्चा की और स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया इस कदम की सराहना की।
Celebration of 153rd birth anniversary of Gandhiji.
Clean your college made by NSS unit Nerwa under Swachh Bharat 2.O campaign.👇☝️

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

NSS इकाई GDC नेरवा 2022-2023 सत्र की पहली बैठक

4th weekly report of Swachh Bharat 2.0 Campaign