आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर निकाली गई तिरंगा यात्रा।

 वंदे मातरम्, भारत माता की जय जय कार की गूंज के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर निकाली तिरंगा यात्रा


 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा में NSS इकाई नेरवा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र और NSS इकाई के सभी स्वयंसेवको ने भाग लिया। इस यात्रा का शुभारम्भ महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ श्याम ठाकुर जी और NSS इकाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश भारद्धाज जी एवम् महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया। यह यात्रा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के परिसर से वन्दे मातरम्🇮🇳, भारत माता की जय✊ का जय जय कार करते हुए पूरी संवैधानिक तरीके से प्रारम्भ हुई। यह यात्रा 'तेरी मिट्टी' 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' ' ऐ मेरे वतन के लोगों' आदि देशभक्ति गीतों और 'इंकलाब ज़िंदाबाद' 'यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का, नहीं जाएगा लहू व्यर्थ वीरों के बलिदान का' आदि नारो के साथ नेरवा बाजार की ओर अग्रसर रही। जिससे पूरा नेरवा बाजार वन्दे मातरम् 🇮🇳और भारत माता की जय✊ के साथ गूंज उठा। उसके बाद यह यात्रा NSS इकाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा द्वारा गोद लिए क्षेत्र शिक्यार की ओर रवाना हुई। जहां इस यात्रा का सम्पन्न होना निश्चित किया गया था। वहां पर यात्रा में उपस्थित सभी छात्रों और स्वयंसेवियों ने जलपान किया। तदोपरांत सभी छात्रों और स्वयंसेवियों को एकत्रित किया जिसके बाद NSS इकाई नेरवा के कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश भारद्धाज जी ने सभी को आज़ादी का महत्त्व समझाया और अंत में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
NSS इकाई प्रमुख मीडिया प्रभारी
स्वयंसेवी अजय शर्मा एवम् 
स्वयंसेवी शबनम शर्मा

 
 
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट