स्वतंत्रता दिवस🇮🇳 [15 अगस्त] उत्सव

आजादी के रंग में रंगा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस। इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के रूप मे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ श्याम ठाकुर और सम्माननीय अतिथि के रूप में सूबेदार नंद लाल खागटा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज खागटा ने शिरकत की। इस उत्सव में ASI संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस विभाग दल और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा NSS इकाई के पूर्व अध्यक्ष रोहन केसटा उपाध्यक्ष साक्षी कामटा आर आर सी एंबेस्डर स्पर्श मिष्टा और अन्य कुछ सीनियर स्वयंसेवी ने विशेष अतिथि बने। स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ श्याम ठाकुर और  सम्माननीय अतिथि सूबेदार नंदलाल खागटा ने वैधानिक तरीके से ध्वजारोहण किया जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रमेश भारद्वाज और महाविद्यालय के अन्य शिक्षक गण भी मौजूद रहे। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान किया गया और परेड कमांडर प्रिया नगराईक की अध्यक्षता में एनएसएस इकाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा ने मुख्य अतिथि और सम्माननीय अतिथि को सलामी दी।
स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा की एनएसएस इकाई द्वारा कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ श्याम ठाकुर  सम्माननीय अतिथि सूबेदार नंदलाल खागटा जी  विशेष अतिथि एएसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में आए पुलिस विभाग दल को मिस कृतिका खागटा के नेतृत्व में एनएसएस इकाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा ने एस्कॉड कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम मैं आने पर मुख्य अतिथि डॉ श्याम ठाकुर सम्माननीय अतिथि नंदलाल खागटा और विशेष अतिथि के रुप में आए एएसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस विभाग और पूर्व के सीनियर स्वयंसेवी का कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रमेश भारद्वाज जी ने कार्यक्रम मैं आने पर दिल की गहराइयों से स्वागत किया अभिनंदन किया और धन्यवाद किया की आप इस कार्यक्रम में आए और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम को प्रारंभ करने से पहले मुख्य अतिथि डॉ श्याम ठाकुर, सम्माननीय अतिथि  नंदलाल खागटा, और विशेष अतिथि के रुप में आए ASI संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस विभाग ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को वंदे मातरम गीत से शुरू किया गया और और उसके बाद एनएसएस गीत गाया गया। कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा की एनएसएस इकाई की स्वयंसेवियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य किया गया उसके बाद मनोत्साहित देशभक्ति गीत गाए गए। 
तदोपरांत विशेष अतिथि के रुप में आए एएसआई संजीव कुमार जी ने सभी स्वयंसेवी का मार्गदर्शन करते हुए एक स्वराष्ट्र बनाने पर देश के युवाओं का आह्वान किया उन्हें प्रेरित किया कि किस प्रकार हम एक स्वराष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं उन्होंने अपने शब्दों में आजादी को ना केवल आज के दिन बल्कि साल के हर दिन मनाने का आह्वान किया उन्होंने कहा आजादी ना केवल हमें अधिकार देती है बल्कि कर्तव्य और दायित्व भी देती है जो एक सौराष्ट्र का निर्माण करते हैं। अंतिम पंक्तियों में उन्होंने इस प्रकार का कहा कि,
यह तिरंगा है माता की शान का
स्वाभिमान के मान का 
किसी भी हाल में नहीं झुकने देंगे 
यह तिरंगा भारत की आन का।
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भाषण प्रतियोगिता एवं छायाचित्र प्रतियोगिता हुए जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें बहुत ही प्रभावित देश प्रेम और राष्ट्र निर्माण के संदर्भ में भाषण और मनमोहित कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और भारत का छायाचित्रण प्रस्तुत किए गए। जिस से भावुक होकर सूबेदार नंदलाल खागटा ने अपने बहुमूल्य चंद शब्दों में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक वीर सैनिक की वीर गाथा सुना दी उन्होंने कहा कि एक वीर सिपाही जब सरहद पर जाता है तो यह भूल जाता है कि वह किसी मां का बेटा है किसी बहन का भाई है किसी पत्नी का पति है तो किसी का दोस्त है वह मन में ठान के चलता है कि वह उस भारत मां का लाल है जो आवश्यकता पड़ने पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए अग्रिम पंक्ति में सदैव खड़ा रहेगा। उन्होंने देश के हर युवा को आह्वान करते हुए कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में जाइए यदि आपको वहां अपनी भारत मां के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान भी देना पड़े तो पीछे मत हटना क्योंकि हम उस भगत सिंह के देश से हैं जिसमें यह कहा था कि आज एक भगतसिंह गया है कल सैकड़ों भगत सिंह तैयार होगे उन्होंने इन पंक्तियों के साथ युवाओं में आत्मविश्वास डाला की
      कुछ नशा तिरंगे की आन का,
     कुछ नशा मातृभूमि की मान का,
    हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
   हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
  नशा ही कुछ ऐसा है हिंदुस्तान की शान का।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  कार्यवाहक प्राचार्य डॉ श्याम ठाकुर जी ने आजादी के इस उत्सव पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और आजादी के महत्व को समझाया। उन्होंने सभी छात्रों को और स्वयंसेवी का मार्गदर्शन किया की हम एक आजाद राष्ट्र में किस प्रकार अपना योगदान दे सकते हैं हम एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते है। 
कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैरवा की एनएसएस इकाई माननीय अतिथि सूबेदार नंद लाल जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। और सभी सीनियर वॉलिंटियर को एनएसएस इकाई नेरवा के लिए किए गए बेहतरीन कार्य को करने के लिए मेडल प्रदान किया और तत्पश्चात एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रमेश भारद्वाज जी और असिस्टेंट प्रोफेसर सीमा जस्टा ने मुख्य अतिथि और सम्माननीय अतिथि और विशेष अतिथियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकाला और इस कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। अंत में राष्ट्रीय गान करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

NSS इकाई प्रमुख मीडिया प्रभारी
स्वयंसेवी अजय शर्मा एवम् 
स्वयंसेवी शबनम शर्मा


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट

NSS इकाई GDC नेरवा 2022-2023 सत्र की पहली बैठक

4th weekly report of Swachh Bharat 2.0 Campaign