SVEEP (Systematic Voters' Education and Electoral Participation Programme) कार्यक्रम का आयोजन।

 SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के विद्यार्थियों को समझाया गया मत का औचित्य

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा द्वारा SVEEP (Systematic Voters' Education and Electoral Participation Programme) कार्यक्रम मनाया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता लाना था। इस कार्यक्रम में नेरवा तहसीलदार श्री जगपाल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। और चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों ने बतौर विशेष अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। जिसमें 560 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरंभ में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के NSS इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रमेश भारद्वाज ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों का स्वागत किया उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा की NSS इकाई के स्वयंसेवकों ने भाषण प्रतियोगिता की गई। सर्वप्रथम विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने हेतु स्थानीय महाविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता प्रोफेसर नरेंद्र नेगी ने विद्यार्थियों को एक वोट की महत्वता के बारे में जानकारी दी उन्हें उनके अधिकारों से अवगत करवाया। तत्पश्चात विशेष अतिथि के रुप में आए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केदी के अंग्रेजी के प्रवक्ता केशव जेलटा विद्यार्थियों को SVEEP कार्यक्रम का अर्थ तथा इसे शुरू करने के कारण और उसके उद्देश्य एवं लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी उन्होंने मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए अपने प्रभावशाली शब्द कहे। उन्होंने एक आवश्यक जानकारी देते हुए कहा यदि कोई नवयुवक या नवयुवतियां 1 अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष का पूरा हो जाता है तो वह अपने नजदीकी मतदाता केंद्र के BLO से मिलकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकता है । कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि तहसीलदार श्री जगपाल चौधरी ने चंद शब्दों में विद्यार्थियों को मताधिकार के बारे में चर्चा की उन्होंने मताधिकार से संबंधित सभी आवश्यक तत्वों के बारे में जानकारी दी और मतदान से जुड़े कर्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के कार्यवाहक प्राचार्य बलवीर सागर और NSS इकाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रमेश भारद्वाज जी ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि और अन्य विशेष अतिथियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकाल कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई विद्यार्थियों को जागरूक किया और कार्यक्रम में आकर हमें गौरवान्वित किया । अंत में चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को चायपान की व्यवस्था करवाई गई।
धन्यवाद सहित
NSS इकाई प्रमुख मीडिया प्रभारी
स्वयंसेवी अजय शर्मा एवम् 
स्वयंसेवी शबनम शर्मा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट

NSS इकाई GDC नेरवा 2022-2023 सत्र की पहली बैठक

4th weekly report of Swachh Bharat 2.0 Campaign