स्वच्छ भारत 2.O अभियान की दूसरी सप्ताहिक रिपोर्ट

जय हिन्द
जय NSS
जैसा कि आप सभी को विधिवत है कि यह स्वच्छ भारत 2.O का पखवाड़ा चल रहा है जिसके अंतर्गत हमारे द्वारा इसे चार सप्ताह में चार चरणों में पुरा करने का एक प्रयास किया जा रहा हैं। पहले चरण में हमने इसे छोटे स्तर से शुरूआत कर अपने महाविद्यालय भवन एवम् परिसर को साफ सुथरा बनाया और उसके आस पास में लगें पौधों की देख रेख की । जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए स्वच्छ भारत 2.O का पहला सप्ताह पर क्लिक करें 
दूसरा सप्ताह (10/10/2022 से 15/10/2022 तक)☞➜
स्वच्छ भारत 2.0 अभियान के अंतर्गत दूसरे सप्ताह में अनुसूची में तय किए गए कार्य को सफल बनाने का भर सक प्रयास किया गया जिसमें हम काफी हद तक सफल भी हुए। इन 6 दिनों में हमनें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा द्वारा गोद किया हुआ क्षेत्र शिक्यार को साफ किया। दूसरे चरण में स्वच्छ भारत 2.O अभियान को सफल बनाने के लिए इस कार्य को दूसरे सप्ताह के पहले दिन [10/10/2022] एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर दिनेश शर्मा जी की निगरानी मे NSS इकाई के औसतन 55 स्वयंसेवियों ने अपने महाविद्यालय के सड़क मार्ग को साफ करके शुरूआत की और समापन सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार [15/10/2022] को गोद लिए क्षेत्र शिक्यार को साफ सुथरा बना के किया गया। इस दौरान प्रत्येक दिन के 2 घंटे स्वच्छ भारत 2.O अभियान के लिए दिए गए। जिसमे स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय को जाते सड़क मार्ग के किनारे फैला कूड़ा, प्लास्टिक आदि को एकत्रित किया गया। और आगे बढ़ते हुए शिक्यार बाज़ार और महाविद्यालय खेल मैदान प्लास्टिक और कचरा मुक्त बनाने का प्रयास किया जिसमें उसके चारों ओर पहले प्लास्टिक बोतल कूड़ा कचरा इत्यादि इकट्ठा किया गया।


Under the Swachh Bharat 2.O campaign, the college road and the college sports ground Shikyar were cleaned.
Under the Swachh Bharat 2.O campaign, the area adopted by Shikyar has been cleaned and made by NSS unit Nerva.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट

NSS इकाई GDC नेरवा 2022-2023 सत्र की पहली बैठक

4th weekly report of Swachh Bharat 2.0 Campaign