पूज्य राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती दिवस।

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की शुरुआत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा द्वारा मनाई पूज्य राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र का कोटि कोटि नमन।

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छ भारत 2.O अभियान की शुरुआत की गई और एक स्मरणीय सांकृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 'स्वच्छ भारत 2.O' कार्यक्रम की शुरुआत के अंतर्गत सभी स्वयंसेवकों ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के भवन एवं परिसर को साफ सुथरा बनाया गया।

तत्पश्चा सांकृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी प्रस्तुत की। जिसमें डॉ संजीव जस्टा और प्रो. सीमा जस्टा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और वरिष्ठ स्वयंसेवी स्पर्श मिष्टा, वरिष्ठ स्वयंसेवी रोहन केस्टा और वरिष्ठ स्वयंसेवी बॉबी राहटता बतौर विशेष अतिथि पधारे।जिनका संयुक्त सचिव ऋजु बरसान्टा द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा

से और गांधी जी के प्रिय भजन – वैष्‍णव जण तो तेणे कहिए जे, पीर पराई जाणे रे, पर दुक्‍खे उपकार करे तोए, मन अभिमान न आणे रे गायन के साथ हुई। कार्यक्रम में गांधी जी और शास्त्री जी पर कला चित्रण किया गया एवम् कई स्वयंसेवियों द्वारा गांधी जी और शास्त्री जीके जीवन संघर्ष और व्यक्तितव के बारे में आपने विचार व्यक्त किए और कई स्वयंसेवियों ने संस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। । तदोपरांत विषेश अतिथि डॉक्टर संजीव जस्टा ने गांधी जी और शास्त्री जी उनकी जयंती पर उन्हें शत शत नमन करते हुए अपने चंद शब्दों में सभी स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि – पूज्य बापू जीवन और आदर्श पूरे देश को अपने कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। इसी तरह, मूल्य एवं सिद्धांतो पर आधारित शास्त्री जी का जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उन्होंने महात्मा गांधी जी के व्यक्तितव का जिक्र करते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवम् सर्वज्ञ रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे समाज का एक अनिवार्य अंग है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तितव को स्पष्ट करते हुए –उनके द्वारा दिया गया जय जवान जय किसान का बुलंद नारा हमारे वीर सैनिकों एवं मेहनतकश किसनों के बारे में सभी को प्रेरित करता रहेगा। अंत में उन्होंने एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित किए गए मनमोहक कार्यक्रम एवम् शुरू किए गए स्वच्छ भारत 2.O अभियान की सराहना की। अंत में एनएसएस इकाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दिनेश शर्मा जी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव जस्टा एवम् सीमा जस्टा और उनके साथ आए विशेष अतिथि वरिष्ठ स्वयंसेवियोंका दिल की गहराइयों से धन्यवाद की उन्होंने अपना कीमती समय हमें देकर इस कार्यक्रम की शोभा बड़ाई और हमारा मार्गदर्शन कर हमे गौरवान्वित किया।

NSS इकाई प्रमुख मीडिया प्रभारी

स्वयंसेवी अजय शर्मा एवम्

 स्वयंसेवी शबनम शर्मा

NSS इकाई सलाहकार और सहायक रिपोर्टर

स्वयंसेवी मनोज थापन।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट

NSS इकाई GDC नेरवा 2022-2023 सत्र की पहली बैठक

4th weekly report of Swachh Bharat 2.0 Campaign