द्वितीय एक दिवसीय शिविर की कार्यात्मक रिपोर्ट

जय हिंद🇮🇳
जय NSS💪
दिनांक 18/11/2022 को NSS इकाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में करीबन 55 स्वयंसेवियों ने बढ चढ कर भाग लिया। शिविर की शुरुआत सुबह करीबन 9:45 AM पर जहां सभी स्वयंसेवी NSS प्रांगण में पहुंच कर शिविर के कार्यक्रम के कार्यान्वयन की योजना बनाई। 
इस एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत सभी स्वयंसेवकों ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा के भवन और प्रांगण एवम् आस पास के परिसर की साफ सफाई की गई। और आस पास के परिसर से कूड़ा कचरा और पॉलिथीन को एक स्थान पर एकत्रित कर उसे नष्ट किया गया।उसके बाद सभी स्वयंसेवकों द्वारा मध्यम जलपान किया गया।
तदोपरांतशैक्षणिक सत्र में सभी स्वयंसेवकों को मंच प्रदान करते हुए मंच पर आने का मौका दिया गया जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने अपनी रुचि एवं योग्यता के अनुसार स्वतंत्र रूप से अपने अनुभव विचार प्रस्तुत किए । मंच सभी स्वयंसेवकों के साथ साझा करते हुए हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। मंच सांझा करने का उद्देश्य सभी स्वयंसेवक की कौशल विकास और मंच का डर को समाप्त करना था ताकि कोई भी स्वयंसेवक किसी भी मंच पर आकर बिना किसी डर से बेझिझक अपने विचार अपना अनुभव साझा कर सकें।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दिनेश शर्मा द्वारा सभी स्वयंसेवक के इस एक दिवसीय कैंप के कार्य की सराहना करते हुए स्वयंसेवक को आगे भविष्य के लिए इसी प्रकार गतिशील रहने का सुझाव या हम कह सकते हैं कि मार्गदर्शन किया गया।
धन्यवाद सहित 
NSS इकाई प्रमुख मीडिया प्रभारी और रिपोर्टर
स्वयंसेवी अजय शर्मा
NSS इकाई प्रमुख सलाहकार और सहायक रिपोर्टर
स्वयंसेवी मनोज थापन

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट

NSS इकाई GDC नेरवा 2022-2023 सत्र की पहली बैठक

4th weekly report of Swachh Bharat 2.0 Campaign