सात दिवसीय आवासीय एनएसएस शिविर के प्रथम दिन की कार्यात्मक रिपोर्ट। सत्र 2022—2023

जय हिंद
 हमें बहुत प्रसन्नता है कि आज हमारी एनएसएस इकाई नेरवा द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 06-03-2023 से 12–03–2023तक किया गया। जिसमें लगभग 50स्वयंसेवी द्वारा भाग लिया गया आज सभी स्वयंसेवकों का कैंप में आना सुनिश्चित किया गया था 9:00 बजे रिर्पोटिंग टाइम रखा गया था कुछ स्वयंसेवी ओके अपनी व्यक्तिगत अवरोध के कारण आने में विलंब हुआ। 9:45 के करीब हमारी सभी स्वयंसेवक की एक सामान्य बैठक हुई जिसमें शिविर से संबंधित कार्यों का विवरण रखा गया और सभी स्वयंसेवी को एनएसएस ट्रैक सूट और कैप इत्यादि वितरित किए गए।
उसके बाद सभी स्वयंसेवी को मंच सजावट और कमरों की सफाई के कार्य में लगाया गया तत्पश्चात करीबन 1:00 बजे एनएसएस ध्वजारोहण कर एनएसएस सात दिवसीय कैंप का आरंभ किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हमारे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बलवीर सागर द्वारा ध्वज फहराया और परेड कमांडर प्रिया नगराईक के कमांड में एनएसएस यूनिट नेरवा द्वारा सलामी दी गई।
 तदोपरांत 2:30 पर हमारा मध्य जलपान हुआ जिसमें सभी स्वयंसेवकों को भोजन कराया गया ।
ठीक 3:00 बजे हमारा शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि और रिसोर्स पर्सन हमारे महाविद्यालय के प्राचार्य बलवीर सागर कलसाइक रहे जिन्होंने स्वयंसेवी में एक नया जोश भरने के लिए प्रोत्साहित किया इसमें कुछ स्वयंसेवी द्वारा कुछ सांस्कृतिक गतिविधियां की गई
4:20 पर हमने जलपान किया जिसमें सभी स्वयंसेवकों चाय पिलाई गई उसके बाद सभी स्वयंसेवकों को अलग-अलग कार्य को सौपे गए जिनमें कमरों की सफाई और लकड़ी को इकट्ठा करना इत्यादि शामिल था ठीक 5:30 पर एनएसएस की परी शुरू हुई जिसमें सभी स्वयंसेवक को परेड करने की तकनीक और ड्रिले आदि सिखाई गए ।
6:00 एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा खेलकूद करवाया गया।
एक 7:00 बजे सभी स्वयंसेवक द्वारा आरती भजन कीर्तन किए गए।
ठीक 8:00 बजे सभी स्वयंसेवक को रात्रि भोज कराया गया
 तदोपरांत 9:00 बजे संध्याकालीन बैठक की गई जिसमें स्वयंसेवक अजय शर्मा द्वारा पूरे दिन की रिपोर्ट का ब्यौरा रखा गया।
धन्यवाद सहित,
NSS इकाई प्रमुख मीडिया प्रभारी और रिपोर्टर
स्वयंसेवी अजय शर्मा ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट

NSS इकाई GDC नेरवा 2022-2023 सत्र की पहली बैठक

4th weekly report of Swachh Bharat 2.0 Campaign