सप्त दिवसीय आवासीय एनएसएस शिविर के छटे दिन की कार्यात्मक रिपोर्ट ।
सप्त दिवसीय आवासीय एनएसएस शिविर केछठे दिन की कार्यात्मक रिपोर्ट ।
11-03-2023
सभी स्वयंसेवकों के द्वारा सुबह की शुरुआत प्रत्येक दिन की तरह सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी के साथ शुरू हुई जिसमें सभी स्वयंसेवकों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए महाविद्यालय के प्रांगण से पुलिस थाना नेरवा तक पैदल पदयात्रा तय की गई। ठीक 6:10 बजे के करीब करीब सभी स्वयंसेवी ने वापस लौटकर महाविद्यालय के प्रांगण में व्यायाम ,योग ,ध्यान इत्यादि किया गया। जो कि 7:00 बजे तक चला। ठीक 7:00 बजे से 8:30 बजे तक सभी स्वयंसेवकों का परेड सत्र शुरु हुआ जिसमे वरिष्ठ स्वयंसेवी रोहन सर ने सभी स्वयंसेवकों से परेड करवाई गई। और उसके बाद आज के दिन के समूह संचालक बनाए गए जिसमे कैप्टन विक्रम बत्रा समूह के समूह संचालक स्वयंसेवी सपना, जनरल विपिन रावत समूह के समूह संचालक पुनीत, मेजर सोम नाथ शर्मा समूह के समुह संचालक साक्षी शर्मा और कैप्टन सौरभ कालिया समूह के समूह संचालक पल्लवी शर्मा बने। तथा साथ ही आज के कैंप कमांडर स्वयंसेवी तुषार जी बने।
8:30 से 9:00 तक सभी स्वयंसेवकों का व्यक्तिगत समय रहता है।
ठीक 9:00 बजे से 9:30 बजे तक सभी स्वयंसेवकों नाश्ता कराया गया।और 10:00 बजे से करीब दस मिनट पहले सभी स्वयंसेवी महाविद्यालय के प्रांगण में एकत्रित कर उन्हे आज के क्षेत्र कार्य का ब्यौरा समझाया गया उसके बाद करीबन 12:30 बजे तक सभी स्वयंसेवकों ने फील्ड वर्क किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने अपने महाविद्यालय के ग्राउंड को साफ को साफ सुथरा बनाया उसमें फैले हुए कूड़ा करकट साफ किया, और अपशिष्ट पदार्थों को उठाकर उसका समुचित निपटान करके। और साथ उसके साथ साथ लगते सड़क को भी साफ किया गया। उसके बाद मेस स्वयंसेवकों के द्वारा 1:25 बजे तक अन्य सभी स्वयंसेवकों को भोजन कराया गया और 1:30 से 2: 00 तक सभी स्वयंसेवकों को मंच प्रदान किया गया।
और 2:00 के बाद हमारा बौद्धिक सत्र शुरु हुआ जिसे रिसोर्स पर्सन के रूप में श्री केशव राम लोथता रहे ।उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए नशे के बढ़ते खतरे से अवगत करवाया। उन्होंने समस्त स्वयंसेवकों का आवाहन करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर नशा मुक्ति अभियान में मिल कर नेरवा ही नही बल्कि पुरे हिमाचल के साथ संपूर्ण भारत को नशा मुक्त करने का प्रयास करेंगे। उसके बाद मुख्य अतिथि को, एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी और सभी स्वयंसेवकों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । और उसके पश्चात सभी स्वयंसेवक को चाय पान कराया गया। ठीक 5:00 बजे पूर्व इकाई अध्यक्ष वालंटियर रोहन सर और पूर्व स्वयंसेवी स्पर्श सर द्वारा सभी स्वयंसेवकों परेड सिखाई गई और परेड से संबंधित सभी तरह के कौशल तकनीक इत्यादि भी बताई गई । उन्होंने सभी स्वयंसेवकों अनुशासित ढंग से इस शिविर को चलाने के लिए भी शुभकामनाएं दी।
6:00 से 7:00 बजे तक खेलकूद सभी स्वयंसेवकों खेलकूद कराया गया और सात से 7:30 बजे तक आरती भजन कीर्तन किए गए तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों मंच प्रदान किया गया। ठीक 8:30 बजे मैस स्वयंसेवियों द्वारा अन्य सभी स्वयंसेवकों रात्रि भोज कराया गया। ठीक 9:30 बजे सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें GDC NSS इकाई अध्यक्ष स्वयंसेवी लक्षित शर्मा बतौर मुख्य अतिथि और PGDC नेरवा एनएसएस इकाई के पूर्व इकाई अध्यक्ष स्वयंसेवी रोहन जी, वरिष्ठ स्वयंसेवी स्पर्श जी,स्वयंसेवी पंकज जी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिनका सम्मान में NSS इकाई नेरवा द्वारा उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किया।और समूह क्रम में स्वयंसेवी ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी । और अंत में स्वयंसेवी अरुण शर्मा द्वारा दिन की कार्यात्मक रिपोर्ट पढ़ी गई। इसी के साथ सप्त दिवसीय विशेष आज आवासीय एनएसएस शिविर के छठा दिन का समापन भी उमंग व जोश के साथ किया ।
धन्यवाद सहित,
NSS इकाई प्रमुख मीडिया प्रभारी और रिपोर्टर
स्वयंसेवी अजय शर्मा
![]() |
PRBHAT FERI |
![]() |
EXERCISING |

![]() |
VOLUNTEERS CLEANING THE COLLEGE GROUND |
![]() |
RESOURCE PERSON Shri KESHAV RAM LOTHATA |
![]() |
PRADE SESSION (evening) |
![]() |
Arti |
![]() |
NSS UNIT GDC THEOG PRISEDENT Pre RDC HOLDER VOLUNTEER LAKSHIT SHARMA AND SENIOR VOLUNTEEERS |
![]() |
Presenting a memento to volunteer Lakshit Sharma, the chief guest of the cultural programme. |