सप्त दिवसीय आवासीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन की कार्यात्मक रिपोर्ट ।

सप्त दिवसीय आवासीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन की कार्यात्मक रिपोर्ट ।
07–03–2023
सभी स्वयंसेवकों के द्वारा द्वारा सुबह की शुरुआत सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी के साथ शुरू हुई जिसमें सभी स्वयंसेवकों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए महाविद्यालय के प्रांगण से ढूंढी माता मंदिर नेरवा तक पैदल पदयात्रा तक की गई। ठीक 6:00 बजे सभी स्वयंसेवी ने वापस लौटकर महाविद्यालय के प्रांगण में व्यायाम ,योग ,ध्यान इत्यादि किया गया। जो कि 7:00 बजे तक चला। ठीक 7:00 बजे से 8:30 बजे तक सभी स्वयंसेवकों को परेड कराई गई जिसमें सभी को परेड कौशल तकनीक और ड्रिल इत्यादि सिखाई गई।
8:30 से 9:00 तक सभी स्वयंसेवकों आराम को व्यक्तिगत समय दिया गया। ठीक 9:00 बजे से 9:30 बजे तक सभी स्वयंसेवकों नाश्ता कराया गया।
महाविद्यालय के प्रांगण में एकत्रित करके उन्हें अलग-अलग समूह को अलग-अलग फील्ड वर्क वितरित किए गए।
ठीक 10:00 बजे 12:00 बजे तक सभी स्वयंसेवकों ने फील्ड वर्क शुरू किया जिसमें सभी स्वयंसेवकों द्वारा अपने महाविद्यालय के आसपास के परिसर को साफ सुथरा बनाया उसमें फैले हुए कूड़ा करकट साफ किया, अपशिष्ट पदार्थों को उठाकर उसका समुचित निपटान करके अवांछित झाड़ियां इत्यादि काटकर निकाली गई ।
12:30 बजे तक सभी स्वयंसेवकों को आराम दिया गया। ठीक 12:30 बजे से 1:00 बजे तक सभी स्वयंसेवकों को भोजन कराया गया और 1:00 से 1:50 तक सभी स्वयंसेवकों को मंच प्रदान किया गया।
ठीक 2:00 बजे सात दिवसीय आवासीय शिविर के दूसरे दिन का शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ जिसमें डॉक्टर शिव भारद्वाज जी ने बतौर मुख्य अतिथि और रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की। जिनका एनएसएस इकाई नेरवा के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने बैज पहनाकर और इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने एनएसएस क्लैप द्वारा गर्मजोशी से स्वागत व हार्दिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाननीय मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर और एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ की गई। कार्यक्रम में कुछ स्वयंसेवी द्वारा विविध प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां की गई। तदुपरांत मुख्य अतिथि शिव भारद्वाज जी ने सभी स्वयंसेवक को एनएसएस के बारे में विस्तृत जानकारी की जानकारी दी। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए अनुशासित जीवन जीने और कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभिप्रेरित किया । अपने वक्तव्य के अंतिम क्षणों में उन्होंने महाविद्यालय पुस्तकालय के लिए स्व-लिखित पुस्तके भेंट की। अंत में अंत में माननीय मुख्य अतिथि डॉक्टर शिव भारद्वाज जी को महाविद्यालय नेरवा के प्राचार्य, एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । और उसके पश्चात सभी स्वयंसेवक को चाय पान कराया गया ठीक 5:00 बजे पूर्व इकाई अध्यक्ष वालंटियर रोहन कैस्टा और पूर्व स्वयंसेेेवी कृष्ण शर्मा द्वारा सभी स्वयंसेवकों परेड सिखाई गई और परेड से संबंधित सभी तरह के कौशल तकनीक इत्यादि भी बताई गई ।उन्होंने सभी स्वयंसेवकों अनुशासित ढंग से इस शिविर को चलाने के लिए भी शुभकामनाएं दी।
6:00 से 7:00 बजे तक खेलकूद सभी स्वयंसेवकों खेलकूद कराया गया और सात से 8:00 बजे तक आरती भजन कीर्तन किए गए तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ठीक 8:30 बजे रात्रि भोज कराया गया। ठीक 9:30 बजे सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें समूह क्रम में स्वयंसेवी ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी और अंत में स्वयंसेवी गौरव नेगी द्वारा दिन की कार्यात्मक रिपोर्ट पढ़ी गई।इसी के साथ सप्त दिवसीय विशेष आज आवासीय एनएसएस शिविर के द्वितीय दिन का समापन उमंग व जोश के साथ किया ।
NSS इकाई प्रमुख मीडिया प्रभारी और रिपोर्टर
स्वयंसेवी अजय शर्मा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट

NSS इकाई GDC नेरवा 2022-2023 सत्र की पहली बैठक

4th weekly report of Swachh Bharat 2.0 Campaign