सप्त दिवसीय आवसीय विशेष NSS शिविर का समापन समारोह पर रिपोर्ट

सप्त दिवसीय आवसीय विशेष NSS शिविर का समापन समारोह पर रिपोर्ट

12-03-2023

जय हिंद
जय एनएसएस 
आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नेरवा की NSS इकाई द्वारा लगाए गए सात दिवसीय विशेष NSS शिविर का आज अंतिम दिन था ।
शिविर के समापन के विशेष अवसर पर प्रोफ़ेसर रमेश भारद्वाज जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। और साथ में प्रोफ़ेसर डा. संजीव जस्ट मीडिया प्रभारी सुरेश रंजन, वरिष्ठ स्वयंसेवी कृष्ण शर्मा GDC थिओग के NSS इकाई अध्यक्ष लक्षित शर्मा, पूर्व NSS इकाई अध्यक्ष रोहन केस्टा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके बाद कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस यूनिट निरवा के प्रो प्रोफेसर दिनेश शर्मा द्वारा आज के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तदुपरांत स्वयंसेवकों द्वारा अपनी सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की गई और कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्वयंसेवकों मार्गदर्शन किया जिसमें उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि जो आप सोच रहे हैं वह आप कर सकते हैं।उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने हेतु अपने जोशीले शब्दों से स्वयंसेवकों में एक नया जोश उत्साह भर दिया । उन्होंने सभी स्वयंसेवकों इसी प्रकार कर्मठता से अनुशासित होकर अपने भावी जीवन को जीने के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं भी दी। और साथ में पूर्व वरिष्ठ स्वयंसेवी कृष्ण शर्मा और लक्षित शर्मा द्वारा भी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया गया ।उनके द्वारा एनएसएस की विस्तृत जानकारी दीजिए। और पूर्व इकाई अध्यक्ष रोहन केस्टा द्वारा सभी अतिथियों का और एनएसएस यूनिट नेरवा का धन्यवाद किया गया।
और अंत में एनएसएस इकाई नेरवा के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर दिनेश शर्मा और समस्त स्वयंसेवकों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित गया । सभी विशेष अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया गया। तदुपरांत मुख्य अतिथि जी ने अपना शुभाशीष देकर को पुरस्कृत किया गया।
धन्यवाद सहित,

NSS इकाई प्रमुख मीडिया प्रभारी और रिपोर्टर
स्वयंसेवी अजय शर्मा

Map of INDIA made by NSS Unit Nerwa
NSS  Logo Made by NSS Unit Nerwa 
The Chief Guest of the closing ceremony of the Seven Day residental NSS Camp, Prof. Ramesh Bhardwaj GDC Rohnat (Sirmour)
Farewall for Final Year volunters 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट

NSS इकाई GDC नेरवा 2022-2023 सत्र की पहली बैठक

4th weekly report of Swachh Bharat 2.0 Campaign