NSS इकाई GDC नेरवा 2023-2024 सत्र की पहली बैठक

राजकीय महाविद्यालय नेरवा के सत्र 2023-2024 की NSS इकाई के पहली बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन


जय हिन्द 🇮🇳
 जय NSS ✊

GDC नेरवा :- जैसा कि सुनिश्चित किया गया था कि 4 अगस्त 2023, बुधवार को NSS इकाई राजकीय महाविद्यालय नेरवा सत्र 2023-2024 की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना था।
राजकीय महाविद्यालय नेरवा में NSS इकाई का गठन 2002 में हुआ। जिसके पश्चात प्रत्येक सत्र में नई कार्यकारणी गठित की जाती रही। इसी आधार पर कल ठीक 11:00AM पर 21वीं कार्यकारिणी गठित करने के उद्देश्य से NSS इकाई नेरवा के सभी स्वयंसेवी की GDC Nerwa कार्यवाहक प्राचार्य डा. रविंद्र जग्गी और NSS इकाई NERWA के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिनेश शर्मा जी के साथ बैठक हुई। वरिष्ठ स्वयंसेवी और RRC इकाई एम्बेसडर मिस्टर स्पर्श मिष्टा जी भी मौजूद रहे। बैठक प्रारम्भ करते हुए सभी स्वयंसेवी ने कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिनेश शर्मा जी का अभिनंदन किया। तदोपरांत कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिनेश शर्मा जी ने सभी स्वयंसेवी का अभिनंदन स्वीकार करते हुए, सभी स्वयंसेवी को उनके कर्तव्यों, दायित्वों और अधिकारों से अवगत करवाया गया। उसके उपरांत नई कार्यकारिणी गठित करने हेतु स्वयंसेवकों का एक विभिन्न सुनिश्चित पदो के लिये चयन किया गया।
जिसमें इकाई अध्यक्ष के रूप स्वंयसेवी मनोज थापन 
 इकाई उपाध्यक्ष साक्षी शर्मा
 
यूनिट एंबेसडर तुषार ब्रागटा 
इकाई सचिव स्वंयसेवी अरुण शर्मा एवं स्वंयसेवी पारूल 
इकाई उप सचिव स्वंयसेवी रजत एवम् स्वंयसेवी प्रकृति 
प्रमुख मिडिया सलाहकर स्वंयसेवी निखिल,
प्रमुख मीडिया प्रभारी स्वंयसेवी महक हरसाइक 
सहायक मीडिया प्रभारी स्वंयसेवी अंबिका और स्वंयसेवी अजय
इकाई सलाहकार में स्वंयसेवी अर्जुन 
इकाई सलाहकार स्वंयसेवी सपना 
इकाई सलाहकार स्वंयसेवी आंचल सुनाइकइकाई सलाहकार  स्वंयसेवी रंजना  
इकाई सलाहकार स्वंयसेवी अविनाश
इकाई सलाहकार स्वंयसेवी पल्लवी
इत्यादि का चयन किया गया। कार्यकारिणी गठित होने पर कार्यवाहक प्राचार्य डा. रविंद्र जग्गी ने इस इकाई को एकता अनुशासन कर्मठता और सुशासन के साथ-साथ आगे बढ़ाने के लिए सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। अंत में सबको कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी ।
धन्यवाद सहित,
NSS इकाई नेरवा प्रमुख मीडिया प्रभारी
स्वंयसेवी महक हरसाइक  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वच्छ भारत 2.O अभियान की पहली सप्ताहिक रिपोर्ट

NSS इकाई GDC नेरवा 2022-2023 सत्र की पहली बैठक

4th weekly report of Swachh Bharat 2.0 Campaign